विभिन्न मांगो को लेकर डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों का प्राचार्य कक्ष में धरना जारी
उत्तराखण्ड के सबसे बडे़ महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न मांगो को लेकर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य का घेराव किया। छात्रों की मांग है कि बीए, बीकॉम, बीएससी, के प्रथम वर्ष में ऑफलाइन नामांकन की प्रकिया बहाल की जाये। विदित हो कि कोरोना महामारी के दौरान प्रथम वर्ष में दाखिला ऑनलाइन किया गया है, जिसके कारण नामांकन प्रकिया में पारदर्शिता अधिक होती है। महामारी के इस दौर में ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से नामांकन कराने की कोशिश महाविद्यालय कर रहा है। छात्रों ने यह भी मांग की कि ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करने में सुदूर पर्वतीय छात्रों को असुविधा हो रही है साथ ही ओटीपी की समस्या सदैव बनी रही है, इन मांगो को लेकर कम्प्यूटर प्रभारी ने छात्रों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं है। समाचार लिखे जाने तक प्राचार्य का घेराव जारी था।