तालिबानियों ने सिखों और हिंदुओं को विमान पर चढ़ने से रोका
तालिबान ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान में सवार होने से अफगानिस्तान संसद के दो अल्पसंख्यक सदस्यों सहित 72 अफगान सिखों और हिंदुओं के एक जत्थे को रोक दिया है। उन्हें काबुल एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार विश्व पंजाबी संगठन (डब्ल्यूपीओ) के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा कि भारत जाने की मांग करते हुए, अफगान सिखों और हिंदुओं का यह पहला जत्था शुक्रवार से 12 घंटे से अधिक समय से हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहा था। तालिबान लड़ाकों ने उन्हें भारतीय वायुसेना के विमान में चढ़ने से रोक दिया और कहा कि चूंकि वे अफगान हैं, इसलिए उन्हें वापस जाना चाहिए। लगभग 80 भारतीय नागरिकों के साथ सवार होना था। अब अफगान सिखों और हिंदुओं को निकालने का एकमात्र तरीका तालिबान के साथ बातचीत करना और उन्हें बताना है कि सिखों को इस साल के अंत में गुरु तेग बहादुर जी की 400 वीं जयंती समारोह के लिए भारत आने की जरूरत है। तालिबान के अधिग्रहण के बाद से, 280 अफगान सिखों और 30-40 हिंदुओं के एक समूह ने काबुल के करता परवन गुरुद्वारे में शरण ली है। उन्होंने तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ भी दो बैठकें कीं, जिन्होंने उन्हें ‘शांति और सुरक्षा’ का आश्वासन दिया और कहा कि उन्हें देश छोड़ने की जरूरत नहीं है।