इजरायल ने किया सीरिया पर हवाई हमला

घटना से सीरिया में खलबली

सीरिया की राजधानी बेरूत में बृहस्पतिवार देर रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई। सरकारी मीडिया ने दमिश्क के आस-पास इजराइल की ओर से हवाई हमले किए जाने की खबर दी है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणालियों ने इजराइली विमानों का सामना किया जबकि सीरिया सरकार के पक्षधर चाम एफएम रेडियो ने दमिश्क के ग्रामीण इलाकों और होम्स के मध्य प्रांत में हवाई हमलों की जानकारी दी। दमिश्क के निवासियों ने 15 मिनट के भीतर कम से कम पांच तेज धमाके सुने जिन्होंने अपार्टमेंट की इमारतों को हिला कर रख दिया।मिसाइलें लेबनान के ऊपर से दागी गई मालूम हो रही थी। वहां के निवासियों ने सीरिया में लक्ष्यों पर हमला करने से पहले इन मिसाइलों को आसमान में गुजरते देखा। इजराइल की ओर से फौरन कोई टिप्पणी नहीं की गई जो सीरिया में अपने सैन्य अभियानों पर बमुश्किल ही कोई टिप्पणी करता है। किसी के हताहत होने की भी तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली। सीरिया के गृह युद्ध के दौरान इजराइल ने वहां सैकड़ों हवाई हमले किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *