मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुफ्त पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंभ किया।
मंगलवार को कोरोनेशन अस्पताल में योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में हर प्रकार की बायोप्सी, कैंसर मार्कर, हार्मोन प्रोफाइल, विटामिन का स्तर नापने जैसी तमाम महंगी जांचें भी निशुल्क होंगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से निशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना को प्रदेश के छह जिलों अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के 38 जिला व उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में शेष जनपदों के 32 चिकित्सालयों में यह योजना लागू होगी। योजना के तहत उपचार के दौरान डायग्नोस्टिक एवं जांच संबंधित सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी और तुरंत जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मरीज का उपचार भी जल्दी शुरू हो पाएगा।
मरीजों को 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाएगी। योजना को संचालित करने के लिए ई-निविदा के माध्यम से मैसर्स चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड लखनऊ का चयन किया गया है। यह योजना पीपीपी मोड में चलेगी। निशुल्क जांच योजना के लिए इस वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पांच करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। इस योजना से 500 युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।