उत्तराखंड सरकार को राकेश टिकैत की खुली चुनौती
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली में आठ महीने से चल रहे किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत आज गाजीपुर से देहरादून पहुंच गए। टिकैत हर उस राज्य में पहुंच रहे हैं जहां चुनाव होने हैं। उत्तराखंड के देहरादून में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यहां पहाड़ के किसानों के अलग मुद्दे हैं। मैदानी भाग के अलग मुद्दे हैं। पहाड़ के किसानों के लिए सरकार को नीति बनानी चाहिए। सरकार यहां सड़कें बनाए और पर्यटन पर काम करे। सभी इस आंदोलन से जुड़े हैं। हम वापस नहीं जाएंगे। साथ ही पुष्कर सिंह धामी सरकार को धमकाते हुए टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार नींद से जाग जाए अन्यथा बमें सरकारों को जगाना अच्छे से आता है। टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने किसानों का संज्ञान नहीं लिया तो यूपी बॉर्डर पर नेताओं और अफसरों को रोककर जवाब तलब होगा और फिर इस सरकार को सुधरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।