उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन
राज्य में इन दिनों बारिश के चलते पहाड़ियों का रौद्र रूप लगातार सामने आ रहा है जगह-जगह भूस्खलन से जनमानस का जीवन खस्ताहाल हो गया है। हिमाचल के किन्नौर के बाद गुरूवार को राज्य के चमोली जिले में जोशीमठ-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। फिलहास इस भूस्खलन से किसी के हाताहात होने की खबर नहीं है। बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित तोता घाटी, फरासू, चमधार, सिरोबगड़, नरकोटा आदि स्थलों पर पहाड़ी खिस्कने से लगातार बाधित हो रहा है जिसके कारण सड़क यातायात बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है।