खिर्सू में 100 से अधिक भाजपाई हुये कांग्रेस में शामिल
मंगलवार को खिर्सू चोबट्टा में कांग्रेस के जन संपर्क कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोदियाल का खिर्सू में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड की वर्तमान भाजपा सरकार पर जम कर बरशे उन्होंने कहा की जनता महगाई तथा प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा बेरोजारी से परेशान है लेकिन प्रदेश सरकार सी0एम0 बदले में ही लगी है। इस दौरान खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष चतर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान सौड़ रवि रावत, जिला पंचायत सदस्य ग्वाड़ कैलाश चन्द्र, जगमोहन सिंह रावत, गोविन्द सिंह आदि मौजूद थे।