कश्मीर दौरे के दूसरे दिन आज राहुल गाँधी श्रीनगर में खीर भवानी मंदिर और हजरत बल दरगाह के दर्शन करेंगें
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज राहुल श्रीनगर में जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले प्रातः 9 बजे राहुल खीर भवानी मंदिर के दर्शन करेंगे. खीर भवानी मंदिर श्रीनगर से एक घन्टे की दूरी पर गांदरबल में स्थित है. इसके बाद राहुल गांधी श्रीनगर स्थित हजरत बल मस्जिद जाएंगे. इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि राहुल छठी पादशाही गुरुद्वारा और सन्त शेख हमजा मखदूम की मजार पर भी जा सकते हैं.
राहुल पार्टी के पूर्व सांसद तारिक हमीद कर्रा के घर भी जा सकते है. कर्रा के भाई का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था. सूत्रों के मुताबिक राहुल मीडिया से भी मुखातिब हो सकते हैं और देर शाम दिल्ली लौट जाएंगे.