अमिताभ बच्चन के बंगले तथा मुंबई के रेलवे स्टेशनों में बम होने की खबर ने बढ़ाई दहशत
मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद इन स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस को इन स्थानों पर बम रखे जाने को लेकर एक कॉल आया था, जिसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी।