मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा स्थित कार्यालय में किया हवन पूजन, कहा- विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा स्थित कार्यालय में हवन पूजन किया। धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विधानसभा स्थित दफ्तर पहुंचे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। उन्होंने कहा कि मुख्य सेवक के तौर पर पहली बार विधानसभा कार्यालय आया हूं। शहीदों को नमन करता हूं, जनता को नमन करता हूं। आशा, आकांशा, और सपनों को पूरा करूंगा। शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का निर्माण करूंगा।