कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को अगले सप्ताह दिल्ली जाएंगे

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को अगले सप्ताह दिल्ली जाएंगे। हाल ही में प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद नाराजगी जाहिर कर चुके हरक के दिल्ली दौरे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे, मगर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से केवल शिष्टाचार भेंट उनका मकसद है।

तीरथ सिंह रावत के स्थान पर युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी के भाजपा नेता विधायक दल चुने जाने के बाद हरक सिंह रावत व सतपाल महाराज समेत कुछ अन्य वरिष्ठ विधायकों ने नाराजगी प्रदर्शित की थी। यहां तक कि उस वक्त यह चर्चा भी रही कि नाराज विधायक शपथ लेने से भी इन्कार कर सकते हैं। हालांकि बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कुछ अन्य केंद्रीय नेताओं द्वारा इन विधायकों से फोन पर बात करने के बाद शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले इनकी नाराजगी दूर हुई। बाद में मंत्रियों को विभागों के बटवारे के दौरान कुछ वरिष्ठ विधायकों को महत्वपूर्ण विभाग आवंटित किए जाने को इसी घटनाक्रम से जोड़कर देखा गया।

गत बुधवार को हरक सिंह रावत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली जाने की चर्चा इंटरनेट मीडिया में चली, तो इसे अब भी उनकी नाराजगी कम न होने के संकेत के रूप में देखा गया। हालांकि हरक की मंगलवार को अमित शाह से भेंट नहीं हुई। गुरुवार को हरक सिंह रावत से उनके दिल्ली दौरे और अमित शाह से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के घटनाक्रम के कारण केंद्रीय गृह मंत्री की व्यस्तता से उनका समय नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन उनकी देहरादून में विभागीय बैठकें हैं। अगले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात का समय तय होने के बाद वह फिर दिल्ली जाएंगे। इस दौरान संभव हुआ तो कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी भेंट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *