हिना ख़ान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘ये बिल्कुल भी फनी नहीं है मैंने अपनी सांस रोकी हुई है’
नई दिल्ली, फेमस एक्ट्रेस हिना ख़ान पिता के गुज़रने के बाद अब फिर से अपनी नॉर्मल रूटीन लाइफ में लौट रही हैं। अपने काम पर फोकस करने के साथ-साथ हिना अपनी सेहत का ख़्याल रख रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कपालभाती करती नज़र आ रही हैं। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होता है जिससे हिना को गुस्सा आ जाता है और वो इरिटेट हो जाती हैं।
हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज़ और वीडियो आए दिन इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हिना के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी खूब होते हैं, जैसा की ये वीडियो भी हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हिना लगातार कपालभाती कर रही हैं और उसी वक्त पीछे से कोई उन्हें हंसा रहा है। हिना पहले तो मुस्कुराते हुए लगातार योगा करती रहती हैं, लेकिन फिर उन्हें गुस्सा आ जाता है और एक्ट्रेस बोलती हैं, ‘ये बिल्कुल भी फनी नहीं है मैंने अपनी सांस रोकी हुई है’।
वीडियो शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है ‘ये मेरे जीवन की कहानी है….योग सत्र ..इसे @manaanmeer द्वारा लिया गया, एडिट किया गया और मिक्स किया गया और फिर मुझे परेशान करने के लिए भेजा गया। तुम बहुत परेशान करते हो मनू…ये मुझे शांति से एक्सरसाइज़ भी नहीं करने देता। इस परेशान करने वाला मजेदार वीडियो शेयर कर रही हूं’।
आपको बता दें हिना खान इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली हिना आज किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में हिना का गाना ‘बारिश बन जाना’रिलीज़ हुआ है जो काफी चर्चा में हैं। इस गाने में हिना शाहीर शेख के साथ नज़र आ रही हैं। दोनों की कैमस्ट्री की तारीफ भी हो रही है।