कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन की भीड़ पूरी तरह लापरवाह, बाजारों में उमड़ रही भीड़
देहरादून। अब सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को ही बाजार बंद रहेगा, लेकिन बावजूद इसके बाजार की भीड़ कम नहीं हो रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन की भीड़ पूरी तरह लापरवाह दिख रही है। कोरोना संक्रमण के प्रति बरती जा रही इस प्रकार की लापरवाही खतरे को आमंत्रण दे रही है। हर रोज सुबह दस बजे से ही आढ़त बाजार, हनुमान चौक, धामावाला, दर्शनी गेट, पलटन बाजार, श्रीझंडा बाजार, रामलीला बाजार, डिस्पेंसरी रोड आदि में दोपहर दो बजे तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से कई लोग तो इतने बेफिक्र दिखाए दे रहे हैं कि वह मास्क तक नहीं पहन रहे और सरेआम बाजारों में घूम रहे हैं। व्यापारियों की हिदायत के बाद कुछ ग्राहक तो मास्क पहन रहे हैं, लेकिन कई फिर भी मास्क पहनने की जेहमत नहीं उठा रहे। ऐसे लोग कोरोना संक्रमण के खतरे को दावत दे रहे हैं। मुख्य बाजार ही नहीं प्रेमनगर, कारगी चौक, आइएसबीटी, बंजारावाला आदि क्षेत्रों में भी बिना मास्क के कई लोग देखे जा सकते हैं।
दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने बताया कि बाजार में आने वाले ज्यादातर आमजन मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। व्यापारियों ने दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी नियम का पालन करने के लिए गोले बनाए हुए हैं। दुकानों के गेट में रस्सी लगाई गई है ताकि ग्राहक अंदर भीड़ न करें। बाजार की सड़कें खराब होने से कुछ बाजार में भीड़ ज्यादा लग रही है। स्मार्ट सिटी को निर्माण कार्य जल्द पूरा करना चाहिए।
दून उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी अरोड़ा कहते हैं कि व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय किए हुए हैं। कर्मचारी मास्क पहने रहते हैं। नियमित सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं। बाहर बाजार में वाहनों की अधिक आवाजाही से भीड़ ज्यादा दिख रही है। दुकानदार बिना मास्क पहले ग्राहकों को सामान नहीं दे रहे हैं। बाजार की भीड़ चिंता बढ़ाने वाली है।