अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों की साजिशों को किया नाकाम

जम्मू,  जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों की नापाक साजिशों को नाकाम बना दिया। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नशे की खेप पहुंचाने के प्रयास को विफल बनाते हुए बीएसएफ जवानों ने न सिर्फ पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया जबकि 27 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 135 करोड़ रूपये बताई जा रही है।

बीएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पानसर क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठिए को भारतीय सीमा के नजदीक आते हुए देखा। जवानों ने देखा कि घुसपैठिया छुपता-छिपाता भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है। जैसे ही वह भारतीय सीमा के नजदीक पहुंचा बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी दी। उसे अपने आपको जवानों के हवाले करने को कहा गया परंतु घुसपैठिए उनकी हरेक चेतावनी को नजरंदाज कर वहां से भागने का प्रयास किया।

घुसपैठिए को भागता देख बीएसएफ जवानों ने उसे वहीं ढेर कर दिया। तलाशी लेने पर घुसपैठिए के पास से काफी मात्रा में नशीले पदार्थ की खेप बरामद की गई। जांच करने पर पाया कि घुसपैठिए ने अपने शरीर पर एक लंबी पट्टी बांध रखी थी जिसमें हेरोइन के 27 पैकेट थे। बीएसएफ अधिकारी के अनुसार ऑपरेशन के दौरान बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 135 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। तस्कर की शिनाख्त की जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी 23 जनवरी को बीएसएफ ने पनसर इलाके में ही एक 150 मीटर भूमिगत सुरंग का पता लगाया था। इस सुरंग के जरिए पाकिस्तानी सैनिक मादक पदार्थ, हथियारों की तस्करी के अलावा आतंकवादियों की घुसपैठ करवाते थे। समझौते के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने भले भारतीय सीमा में अकारण गोलाबारी बंद कर दी है परंतु आतंकवादियों की घुसपैठ और जम्मू-कश्मीर में नशे के कारोबार को बढ़ावा देने के प्रयास अभी भी जारी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *