योगी मॉडल हिट होने के कारण उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस पांच हजार के नीचे
लखनऊ, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का मिशन मोड में काम करने का बड़ा असर हो गया है। उनका ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट का मॉडल भी हिट होने के कारण आज उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस पांच हजार के नीचे आ गए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन उत्तर प्रदेश में काफी नियंत्रित है। इसके केस में भी काफी कमी आ गई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 4957 हैं, यानी पांच हजार के नीचे। प्रदेश में शुक्रवार को दो लाख 73516 टेस्ट के बाद 294 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 592 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले 3350 लोगों को काफी आराम है।
प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 हो गया है जबकि ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट भी 3.10 प्रतिशत है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे का पॉजिटिविटी रेट अब 0.09 प्रतिशत है। देश में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट उत्तर प्रदेश में है। बीते सप्ताह में केरल का पॉजिटिविटी रेट 11.8, गोवा का 12.2, महाराष्ट्र का 4.6, आंध्र प्रदेश का 6.1 और तमिलनाडु का सात प्रतिशत है।
अब 75 में से 40 जिलों में कोरोना से संक्रमित 200 से कम एक्टिव केस हैं। सिर्फ लखनऊ में सर्वाधिक 384 रोगी एक्टिव केस हैं। पांच जिलों में अब 10 से भी कम हैं। कौशांबी व हमीरपुर में दो-दो, महोबा में तीन, चित्रकूट में पांच और कासगंज में नौ संक्रमित हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण का सर्वाधिक टेस्ट करने में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। यहां पर अब तक कुल 5.5 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का जोर वैक्सीनेशन पर भी है। प्रदेश में अब तक 2.51 करोड़ हो वैक्सीनेशन चुका है। इनमें से भी 55 लाख युवाओं को टीका लगा है।