कंगना ने ट्विटर को निशाने पर लेते कहा- सरकारों को धमाकना और नियंत्रित करना चाहते हैं’
नई दिल्ली, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रही खींचतान में अब कंगना रनोट भी कूद पड़ी हैं। ट्विटर से बेदखल होने के बाद कंगना इन दिनों इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने विचार रख रही हैं। हालांकि, ऐसा करने के लिए वो नियमित पोस्ट से अधिक इंस्टा स्टोरी का इस्तेमाल करती हैं।
गुरुवार को कंगना ने इंस्टा स्टोरी के ज़रिए फिर से ट्विटर की ख़बर ली। उन्होंने ट्विटर को मुट्ठीभर नशेड़ियों का समूह और पैसों के लिए लालची करार दिया। दरअसल, कंगना के भड़कने की वजह ट्विटर का एक स्टेटमेंट बना, जिसमें कम्पनी ने क़ानूनी दायरे में रहकर लोगों की अभिव्यक्ति की आज़ादी और निजता की रक्षा करने की बात कही है।
इस स्टेटमेंट में ट्विटर ने भारत में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता ज़ाहिर की है। साथ ही कहा गया है कि वैश्विक सेवा शर्तों को लागू करने पर पुलिस द्वारा डराने की कार्रवाई चिंताजनक है। ट्विटर के इस स्टेटमेंट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा- बेचारा ट्विटर।
अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात कर रहा है। महान ट्विटर, संसद का बिना चुना सदस्य, दुनिया का सुप्रीम न्यायाधीश, मानवता के नैति कम्पास का रखवाला… और उनकी मूल योग्यताएं क्या हैं, जो उन्हें यह स्पेशल ताक़त मिल गयी है? ये हैं कौन? मुट्ठीभर नशेड़ी, जिन्हें आसानी से ख़रीदा और बेचा जा सकता है।
हर चीज़ की तो क़ीमत है। फॉलोअर्स से लेकर प्रमोशनल ट्वीट्स तक। यह पैसे के लोभी निजी व्यापारी और पूंजीपति देश चलाना चाहते हैं, सरकारों को तंग और नियंत्रित करना चाहते हैं। क्या वाकई हमने ईस्ट इंडिया कम्पनी से कुछ नहीं सीखा?
बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब कंगना ने ट्विटर पर भड़ास निकाली हो। ट्विटर पर रहकर ही वो कई बार ट्विटर को खरी-खरी सुनाती रही हैं। कुछ दिनों पहले कंगना का एकाउंट कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स के बाद स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया था। तब से वो इंस्टाग्राम पर काफ़ी सक्रिय हो चुकी हैं। वैसे, इंस्टाग्राम पर भी उनकी कोविड-19 से संबंधित एक पोस्ट डिलीट की जा चुकी है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने आशंका जतायी थी कि यहां भी जल्द उनका एकाउंट बंद हो सकता है।