उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे,15 नए मरीज मिले, एक की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 15 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में कुल 148 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून जिले में अब तक सबसे अधिक 141 मरीजों का उपचार चल रहा है। जबकि नैनीताल में छह और ऊधमसिंह नगर जिले में एक मरीज मिला है। देहरादून जिले में 10, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
उधर, एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के कुल 101 मरीज आ चुके हैं। वहीं एम्स में अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को यहां नौ नए मरीज भर्ती किए गए। अभी तक दो मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल एम्स में 92 रोगी भर्ती हैं। उधर, हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में 18 मामले आ चुके हैं। दो की मृत्यु हो गई है। छह मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मसूरी में तीन लोग मिले संक्रमित
शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को कुल 89 लोग की रैपिड एंटीजन जांच की गई, जिसमें तीन लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा 58 लोग के सैंपल आरटीपीसीआर जांच को लिए गए हैं। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के अनुसार, शहर में अभी सात कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। वहीं 90 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इसके अलावा 29 लोग ने कोरोना से जंग जीत ली है।