उत्तराखंड: श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम के ऑनलाइन दर्शन, उत्‍तराखंड सरकार करने जा रही यह व्‍यवस्‍था

देहरादून। प्रदेश सरकार देश भर के श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के चारों धाम, यानी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के दर्शन आनलाइन कराने जा रही है। इससे श्रद्धालु घर बैठे-बैठे ही चारों धाम के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालु गर्भ गृह को छोड़ शेष मंदिर के दर्शन करने के साथ ही आरती में भी आनलाइन शामिल हो सकेंगे।

प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी है। हालांकि, चारों धामों के कपाट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खुलेंगे। इस क्रम में शुक्रवार को गंगोत्री, 15 मई को यमुनोत्री, 17 मई को केदारनाथ और 18 मई को बदरीनाथ के कपाट खुल रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार यहां श्रद्धालुओं को आनलाइन दर्शन की तैयारी में जुट गई है।

इस कड़ी में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर चर्चा की। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस सुझाव पर हामी भरी है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालु आडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना भी कर सकेंगे

उन्होंने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन को वर्चुअल दर्शन कराने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन मंत्री ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी अपने घरों पर रहें और अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *