राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोविड केयर सेंटरों और अस्पतालों में मरीजों को सुविधाएं और उपचार करने के दिए निर्देश
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून जिले के कोविड केयर सेंटरों तथा अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं तथा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को एम्स, ऋषिकेश के निदेशक डा रविकांत तथा जिलाधिकारी, देहरादून आशीष श्रीवास्तव से फोन पर बातचीत के दौरान राज्यपाल ने इस आशय के निर्देश दिए।
इस दौरान राज्यपाल ने जिले में आइसीयू बेड, आक्सीजन तथा जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी भी ली। एम्स, ऋषिकेश के निदेशक ने बताया कि उनके संस्थान में सभी आइसीयू बेड लगातार भरे हुए हैं। उत्तराखंड के साथ ही यहां सीमावर्ती जिलों से भी मरीज रेफर होकर आ रहे हैं। एम्स में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
जिलाधिकारी, देहरादून ने बताया कि जिले में आक्सीजन की कोई कमी नही है तथा वर्तमान मांग के सापेक्ष पर्याप्त आक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कि कोविड-19 से संबंधित जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।