उत्तराखंड में सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में 317 बेड बढ़ाए गए

देहरादून कोरोना संक्रमण के रफ्तार पकड़ने के साथ अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ गया है। भविष्य में यह दबाव अत्याधिक हो सकता है। लिहाजा, जिला प्रशासन हरसंभव संसाधन जुटाने का प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में 317 बेड और बढ़ाए गए।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सुभारती मेडिकल कॉलेज में 230 बेड के साथ 20 आइसीयू बेड, लेहमन अस्पताल में 30 बेड के साथ 20 आइसीयू बेड और कालिंदी अस्पताल में 30 बेड के साथ 07 आइसीयू बेड की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्साधिकारी और संबंधित अस्पताल अधीक्षक को व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रोजाना 10 हजार जांच की जाएं, क्योंकि संक्रमण के मामले जितनी जल्दी पकड़ में आएंगे, संक्रमण के प्रसार की रफ्तार उतनी कम की जा सकती है। साथ ही संक्रमित व्यक्तियों को समय पर उपचार भी मिल पाएगा। उधर, कोरोना की जांच कर रही सभी लैब को निर्देश दिए गए हैं कि रोजाना डाटा अपलोड करें और इस काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोविड सेंटर में आइसीयू व ऑक्सीजन बेड स्थापित

कोरोना संक्रमितों को समय पर उचित उपचार देने के लिए रायपुर स्टेडियम में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में मिनी अस्पताल भी स्थापित किया गया है। यहां सामान्य बेड के साथ आइसीयू और ऑक्सीजन बेड लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह कैलाश अस्पताल के माध्यम से कोविड सेंटर के अस्पताल में अपनी निगरानी में चिकित्सकीय सुविधा शीघ्र शुरू करें। वहीं, श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करें।

होटल सॉलिटेयर को बनाया पेड क्वारंटाइन सेंटर

जो व्यक्ति निजी खर्च पर क्वारंटाइन और आइसोलेशन की सुविधा चाहते हैं, उनके लिए होटल सॉलिटेयर में यह व्यवस्था शुरू की गई है। इसके अलावा होटल द्रोण में मेडिकल स्टाफ के रहने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *