गोरखपुर में भाजपा नेता व पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई

गोरखपुर, गुलरिहा के नरायणपुर में शुक्रवार की रात भाजपा नेता व पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रधान पद के दावेदार बृजेश सिंह जनसंपर्क कर रात में 11 बजे बाइक से मेडिकल कालेज रोड स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे समर्थकों व परिवार के लोगों ने मेडिकल कालेज में हंगामा शुरू कर दिया। फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारी शांत कराने में लगे रहे। चुनावी रंजिश में हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है।

जनसंपर्क कर गांव से लौट रहे थे आवास

नरायनपुर गांव के पूर्व प्रधान 52 वर्षीय बृजेश सिंह का मेडिकल कालेज रोड पर मोगलहा के पास आवास है।ग्राम प्रधान की सीट अनारक्षित होने पर इस बार दावेदार थे। नामांकन करने के लिए बृजेश ने पर्चा भी खरीद लिया था। शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब गांव में जनसंपर्क करने के बाद बृजेश बाइक से मोगलहा स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि हमलावर ने गांव के बाहर घेरकर बृजेश के सीने व सिर में गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोग गंभीर हाल में मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जल्‍द ही घटना का पर्दाफाश करने का आश्‍वासन

सूचना मिलने पर पहुंचे स्वजन, रिश्तेदार व समर्थकों ने लचर कानून-व्यवस्था व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर उपस्थित पुलिस और अधिकारियों ने सभी को बड़ी मुश्किल से शांत किया और हत्‍यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्‍वासन दिया। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि अभी फौरी तौर पर कुछ कहना मुश्किल है। पर पुलिस लगी हुई है। हत्या किसने और क्यों की इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। अभियुक्‍त पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *