साइकिल वेलोड्रम का एक वर्ष पूर्ण होने पर साइकिल रैली का आयोजन
देहरादून,। साइकिल वेलोड्रम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा एवं प्रभारी उपनिदेशक राशिका सिद्दीकी, जिला क्रीडाधिकारी जानकी कारकी उधमसिंहनगर, जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल निर्मला पंत एवं भारतीय साइक्लिक फेडरेशन के सचिव मनिंदरपाल, उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल चैधरी,उत्तराखंड साइकिं्लग एसोसिएशन के सचिव दिवेश पांडे, ओलंपिक एसोसिएशन उत्तराखण्ड के महासचिव डी के सिंह, कुमाऊं यूनिवर्सिटी के पूर्व खेल अधिकारी नागेन्द्र शर्मा, युवा कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र सिंह रावत एवं समस्त खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव के द्वारा साइकिल रैली में प्रतिभाग कर समस्त खिलाड़ियों के हौसला अफजाई कर सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों को संबोधन कर प्रोत्साहित किया।