श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ साढ़े 350 साला गुरु तेग बहादुर साहब जी की शहीदी शताब्दी को समर्पित समागम

देहरादून,। गुरु सिंह सभा व सभी गुरुद्वारों प्रबन्ध कमेटियों एवं सफ़र दशमेश जत्थे बंदी के सहयोग से 350 साला गुरु त बहादुर साहब जी की शहीदी शताब्दी को समर्पित समागम की लड़ी में आज अखीरला दीवान व गुरुद्वारा श्री गुरुनानक निवास सुभाष रोड में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरुनानक निवास सुभाष रोड  में किया गया। प्रातः नितनेम के पश्चात गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव में निकाली जाने वाली  परभात फेरी गुरुद्वारा साहिब में पहुँची संगत ने मिलकर शब्द गायन किये। भाई गुरदयाल सिंह ने हजुरी रागी ने आसा की वार मे सतगुरू होय दयाल ता श्रद्धापूरीऐ व भाई हरविंदर सिंह जी ने तु ठाकरो भरागरो मै जेही घन चेरी राम का शब्द गायन किया गया
गुरुद्वारा श्री नाड़ा साहिब पंचकुला हरियाणा से आए हुए प्रचारक भाई शुबदीप सिंह ने गुरु तेग़ बहादुर की बाणी की विचार के साथ संगतों को जोड़ाघ्
भाई नरेंद्र सिंह जी ने गोपाल तेरा आरता शब्द गायन किया। ज्ञानी शमशेर सिंह जी हैड ग्रंथी ने कहा कि गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी ने मज़लूम की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी, कार्यक्रम में विशेष रूप से आऐ भाई हरजिंदर सिंह जी हजुरी रागी गुरुद्वारा नाडा साहिब जी ने ‘तेग बहादुर सिमरिय घर नो निधि आवै धाऐ’ का शब्द गायन किया। गुरुद्वारा नाड़ा साहिब जी के हैंड ग्रंथी भाई जगजीत सिंह जी ने वर्तमान कुरीतियों से मुक्ति होने की शिक्षा ग्रहण करवाई घ् दरबार साहिब जी के हजूरी रागी भाई तजिंदर सिंह जी ने सुरज किरण मिले जल का जल हुआ राम का शब्द गायन किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन गुरुद्वारा सिंह सभा के स्टेज स्केरी स.दविदर सिंह भसीन जी ने किया। महासचिव स. गुलजार सिंह जी ने बताया कि गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 31 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजे नगर कीर्तन गुरुद्वारा पटेल नगर से आरंभ होकर सहारनपुर चौक,पलटन बाज़ार,घंटाघर से सुभाष रोड गुरुद्वारा नानक निवास में समाप्त होगा।
विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुँचे गुरुद्वारों के अध्यक्ष,मैबरो व समाजसेवी नीरज कोली जी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्ष स.गुरबखश सिंह जी ने बताया की प्रथम गुरु साहिब जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से 5 नवंबर बुधवार को गोविन्द नगर रेसकोर्स के खुले पंडाल में सुबह 3 बजे से दोपहर 4 बजे तक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की समाप्ति पर संगतों द्वारा गुरु का लंगर ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में स.गुरबखश सिंह राजन अध्यक्ष, स.गुलजार सिंह महासचिव, स. चरणजीत सिंह,स.गुरप्रीत सिंह, स.मनजीत सिंह,स.दलबीर सिंह, स.मनमोहन सिंह, स. परमजीत सिंह, अरविन्दर सिंह व स.परनीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *