पैरा खिलाड़ी डॉ. नीरजा ने एडवेंचर की दुनिया में रचा इतिहास, बंजी जंपिंग में 109 मीटर से की जंप
ऋषिकेश,। पैरा खिलाड़ी डॉ. नीरजा गोयल ने एडवेंचर की दुनिया में इतिहास रच दिया है। उन्होंने बंजी जंपिंग में 109 मीटर से जंप कर सबको चौंका दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं।
हाल ही में डॉ. नीरजा ने शिवपुरी में 109 मीटर से कूदकर एक नया अनुभव प्राप्त किया। इसके अलावा, उन्होंने 12000 फीट से पैराग्लाइडिंग भी की है, जिसमें उन्होंने अपनी हिम्मत और साहस का परिचय दिया। डॉ. नीरजा गोयल ने पैरा सीलिंग और जेट रीडिंग जैसे एडवेंचर्स में भी भाग लिया है।
इससे पहले उन्होंने पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। डॉ. नीरजा गोयल ने जापान में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया था। अब वह एडवेंचर्स की दुनिया में भी अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। डॉ. नीरजा ने कहा, मैं अपने जीवन में नए अनुभव प्राप्त करने और अपने डर का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं। एडवेंचर मुझे जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर देते हैं।