भ्रष्टाचार मामले में उत्तराखंड के वन अधिकारी के खिलाफ अवमानना का नोटिस

देहरादून,। सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में उत्तराखंड के एक वन अधिकारी के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करते हुए न्यायिक रिकॉर्ड तलब किया। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने पर रोक लगा दी थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है।
उत्तराखंड सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी (राहुल) पर मुकदमा चलाने की मंजूरी शीर्ष अदालत के विभिन्न आदेशों के बाद दी थी। शीर्ष कोर्ट राज्य के जिम कॉर्बट राष्ट्रीय उघान में अवैध निर्माण और पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई की निगरानी कर रहा है। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ इस बात से नाराज थी कि शीर्ष अदालत में कार्यवाही की जानकारी होने के बावजूद, अधिकारी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट का रुख किया और कथित चूक के लिए दर्ज आपराधिक मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के राज्य सरकार के फैसले पर रोक लगवा ली। अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए, पीठ ने 11 नवंबर को उनसे व्यत्तिफगत रूप से उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस जारी किया कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम अधिकारी और हाईकोर्ट के रवैये से बेहद व्यथित हैं। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी शीर्ष अदालत की कार्यवाही पर पैनी नजर रख रहे थे, फिर भी उन्होंने अपनी शिकायतें यहां रखने के बजाय हाईकोर्ट जाने का फैसला किया। पीठ ने आगे कहा कि एक संवैधानिक अदालत होने के नाते, हाईकोर्ट के पास व्यापक शत्तिफयां हैं लेकिन, जब यह रिकॉर्ड में दर्ज है कि मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है, तो हाईकोर्ट को इस याचिका पर विचार नहीं करना चाहिए था और स्थगन नहीं देना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *