केदारनाथ धाम मंें भगवान नंदी ने ओढ़ी बर्फ की चादर

रुद्रप्रयाग,। पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने से ठंड भी बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में भगवान नंदी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मंदिर के बाहर स्थापित नंदी भगवान भी बर्फ से ढक गए हैं। धाम में ढाई फीट से अधिक तक बर्फ गिर गई है, जिससे भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदूर सोनप्रयाग लौट रहे हैं।
पहाड़ों में शुक्रवार से ही मौसम खराब है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। जहां ऊंचाई वाले इलाकों मंें बर्फबारी हो रही है, निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण ठंड भी अधिक बढ़ गई है। केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम में कल से बर्फबारी जारी है। धाम में ढाई फीट से अधिक तक बर्फ गिर चुकी है। केदारनाथ मंदिर के आगे स्थापित भगवान नंदी की मूर्ति भी बर्फ से ढक चुकी है। प्रकृति बाबा केदार का बर्फबारी से श्रृंगार कर रही है। केदारपुरी में चारांे ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, जिस कारण मजदूर नीचे सोनप्रयाग लौटने लगे हैं। बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर पुनर्निर्माण कार्यों पर पड़ा है। ज्यादातर पुनर्निर्माण कार्यों को बंद किया जा चुका है, जबकि 60 के करीब मजदूर ही धाम में रहकर तीर्थ पुरोहित आवास, प्रशासनिक व अस्पताल भवन के भीतर का काम कर पा रहे हैं। मजदूरों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के बाद पूरी केदारपुरी सफेद नजर आ रही है। लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने कहा कि केदारपुरी में दो दिनों से ज्यादा बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी का सिलासिला इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। धाम में भवनों के भीतरों का ही काम हो पा रहा है। एक सप्ताह के भीतर सभी मजदूर नीचे सोनप्रयाग लौट आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *