केदार धाम के दर्शन करने के पश्चात Haridwar में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मनीष सिसौदिया

देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर कहा कि आप के मजबूत स्तंभ मनीष सिसौदिया दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आ रहे है। आगामी 25 अक्टूबर को शिक्षा क्रान्ति के जननायक पूर्व उपमुख्यमंत्री दिल्ली सरकार मनीष सिसोदिया देहरादून आ रहे हैं वही से वह ’बाबा केदारधाम’  के दर्शनों के लिए जाएंगे। 26 अक्टूबर को तीर्थ नगरी हरिद्वार स्थित सैनी धर्मशाला मे ’गढ़वाल मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन’ सम्बोधित कर वापस दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।
उक्त पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी व केबिनेट मंत्री पंजाब बरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी रोहित मैहरोलिया व प्रदेश  कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर, मनीष सिसोदिया के साथ मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव व निकाय चुनाव से पहले सिसोदिया का उत्तराखण्ड आगमन का यह कार्यक्रम धार्मिक,संगठनात्मक और भविष्य में पार्टी की मजबूती के रोड मैप को भी निर्धारित करेगा।
इस बीच प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी की महानगर देहरादून इकाई के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा क्रांति के जननायक मनीष सिसोदिया के देहरादून आगमन पर उनके स्वागत एवं आवागमन को व्यवस्थित  सुचारू बनाने के लिए प्रदेश कार्यालय में एक बैठक की। जिसमे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर एक कार्यकारी योजना बनाई गई। बैठक में महानगर अध्यक्ष शरद जैन, महानगर मीडिया प्रभारी संजय छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी ,महासचिव जितेन पंत,सचिव चौधरी रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष वीर सिंह, उपाध्यक्ष सी पी सिंह ,उपाध्यक्ष उषा शर्मा,उपाध्यक्ष आकेश भट्ट,उपाध्यक्ष संभावित प्रत्याशी इकबाल राव,वरिष्ठ नेता संभावित प्रत्याशी कासिम चौधरी,संभावित प्रत्याशी अजय जॉन,वरिष्ठ नेता विपिन दा नेगी,संयुक्त सचिव मुकुल बिड़ला,संयुक्त सचिव भरत थपलियाल, ,संयुक्त सचिव तारादत्त डंगवाल, कार्यकारिणी सदस्य युवा चौधरी प्रशांत कश्यप आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *