मंगलौर में खूनी संघर्ष के बाद पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

रुड़की। हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में खेत की मेड़ और पॉपुलर के पेड़ों की छंटाई को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और डंडे भी बरामद किए हैं। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना में कुल्हाड़ी के वार से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
बीती 24 सितंबर मंगलवार के दिन मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन की मेड़ (डोल) पर लगे पेड़ों की छंटाई को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि इस मारपीट में खूनी संघर्ष हो गया और 45 वर्षीय आजाद नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि विवाद के दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। जिनमें से अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा कुछ घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था। मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जानकारी जुटाई तो पता चला था कि दोनों पक्षों के खेत की डोल को लेकर आपस में भिड़ गए थे।
एक दिन पहले मृतक ने विपक्षियों के खेतों में लगे पॉपुलर के पेड़ों की सफाई के मकसद से छंटाई की गई थी। लेकिन खेत में अतिक्रमण व पॉपुलर को नुकसान पहुंचाने की साजिश समझ विपक्षियों ने विवाद कर धारदार हथियार से वार किया गया जो बड़ी घटना बन गई। मृतक पक्ष के अंकित कुमार की पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के चलते पैदा हुए संवेदनशील हालात को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ खुद घटनास्थल का दौरा किया।
साथ ही आरोपियों को जल्द तलाश करने के निर्देश देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स गांव में तैनात की गई है। इसके बाद पुलिस टीमों ने मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में नामजद 5 आरोपी गजेन्द्र पुत्र घसीटा सिंह, नरेन्द्र पुत्र घसीटा सिंह, सुशील पुत्र सतपाल, सौरभ पुत्र नरेन्द्र निवासी आमखेड़ी और विपिन पुत्र जोगेन्द्र को सोनाली पुल लंढोरा रोड मंगलौर से गिरफ्तार किया है। इसी के साथ टीम ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस टीम अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *