साधारण गृहणी दिव्या थापा बनी तीज क्वीन

देहरादून। दून एकता शक्ति ट्रस्ट द्वारा नगर निगम देहरादून टाउन हॉल में हरतालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगों को आयोजन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सोनिया आनंद रावत एवं विधायक विनोद चमोली रहे। विशेष अतिथि के रूप में सुमन सिंह, समाजसेवी अरुण कुमार यादव, नवीन क्षेत्री, वीरेंद्र प्रसाद पोखरियाल, अनिता भट्ट, पूनम शर्मा, समीर मालिक, शाद सैफी, सन्दीप मालिक, लक्ष्मी रावत, सोनू राजपूत उपस्थित रहे वही वीआईपी अतिथि के रूप में डॉ ललिता रही, कार्यक्रम प्रतियोगिता की जज आचार्या वर्षा माट्ठा, रक्षिमा तोमर रही। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना नृत्य ग्रुप से हुई द्य कार्यक्रम में एक एक कर कैट वॉक, गीत संगीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गयी द्य कार्यक्रम का मुख्य आयोजन तीज क्विन प्रतियोगिता रहा जिनमे मिस एवं मिसेज के साथ साथ बच्चों का समूह इसमे प्रतिभाग किया द्य मिस और मिसेज ग्रुप में आयोजित तीज क्वीन की विजेता दिव्या थापा रही, प्रथम रनरअप के रूप में सुमन श्रेष्ठ, द्वितीय रनरअप के रूप में सृष्टि क्षेत्री रही विजयी। इस प्रतियोगिता में 2023 की ष्तीज क्विनष्  विजेता अरुणा थापा थी और इसबार 2024 की विजेता दिव्या थापा रही द्य नृत्य प्रतियोगता  में हरिद्वार ग्रुप, केदारपुर ग्रुप, बंजारावाला ग्रुप विजयी रहे। सभी विजेता को स्मृति चिन्ह  प्रदान किया गया द्य बच्चों द्वारा एक एक करके बहुत ही शानदार प्रस्तुतिया दी गयी द्य कार्यक्रम में दून एकता शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक सैम छेत्री ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया द्य वही ट्रस्ट की अहम स्तम्भ बीना क्षेत्री, एकता गुरुंग, उर्मिला क्षेत्री, नीतू अधिकारी ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किये द्य कार्यक्रम का शानदार संचालन अलबाब कुद्दुसी ने किया द्य कार्यक्रम में समाजसेवी सोनिया आनंद रावत,  विधायक विनोद चमोली,  दून एकता शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक सैम क्षेत्री,  ट्रस्ट की अहम स्तम्भ बीना क्षेत्री, एकता गुरुंग, उर्मिला क्षेत्री , नीतू अधिकारी , अरुणा थापा एवं आचार्या वर्षा माट्ठा , रक्षिमा तोमर , अलबाब कुद्दुसी, सुमन सिंह, समाजसेवी अरुण कुमार यादव, नवीन क्षेत्री, वीरेंद्र प्रसाद पोखरियाल, अनिता भट्ट, पूनम शर्मा, समीर मालिक, शाद सैफी, सन्दीप मालिक, लक्ष्मी रावत, सोनू राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *