अखिल गढ़वाल सभा के पदाधिकारियों ने किया हाॅल का भूमि पूजन व शिलान्यास

देहरादून । अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की भूमि इंदरपुर नवादा में विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला की विधायक निधि से एक हॉल के निर्माण हेतु शिलान्यास सभा के पदाधिकारियों द्वारा विधि विधान से किया गया। सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने बताया कि उक्त 5 बीघा भूमि खंडूरी जी के मुख्यमंत्रित्व काल मे सभा को आवंटित की गई थी।
उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर निकट भविष्य में शीघ्र ही सभा के सदस्यों, समाज व सरकार के सहयोग से बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन व कक्षों का भी निर्माण किया जाएगा साथ ही विद्यार्थियों के एक बृहद पुस्तकालयव संस्कृति भवन का भी निर्माण किया जाएगा। सभा मसचिव गजेंद्र भंडारी ने बताया कि उक्त निर्माण का उद्देश्य है कि पहाड़ के जरूरत मंद लोग इस केंद्र में शिक्षा व संस्कृति के शोध, अनुसंधान व संवर्धन के कार्य करें और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। उपाध्यक्षा निर्मला बिष्ट ने उक्त धनराशि को सभा को आवंटित करने के लिए विधायक श्री गैरोला को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, सांस्कृतिक सचिव चज उदय शंकर भट्ट,  प्रवक्ता अजय जोशी, संगठन सचिव कत सूर्य प्रकाश भट्ट, महिला कल्याण सचिव संगीता धौण्डियाल, पंडित दामोदर सेमवाल, पंडित दिवाकर भट्ट, द्वारिका बिष्ट, हेमलता नेगी, दिनेश सकलानी, नरेश रतूड़ी, कैलाश तिवारी, राजमोहन सिंह रॉवत, एस पी बडोनी, मोहन खत्री, मनोहर सकलानी, एस भंडारी, विनोद धस्माना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *