रामलीला का आयोजन करने वाली मातृशक्ति को मंत्री जोशी ने किया सम्मानित
देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास पर विगत दिनों डोभालवाला स्थित कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज में स्थानीय महिलाओं (मातृ शक्ति महिला रामलीला कमेटी देहरादून) द्वारा प्रथम बार आयोजित रामलीला के सफल आयोजन तथा रामलीला मंचन के लिए सभी आयोजक मातृशक्ति को फूल की माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा जोशी भी उपस्थित रहीं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में रामलीला जैसे पारंपरिक सांस्कृतिक मंचन धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं। ऐसे में मातृशक्ति द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जाना अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करता है, बल्कि समाज में संस्कारों और मूल्यों को भी सुदृढ़ करता है।
कैबिनेट मंत्री ने रामलीला के सफल आयोजन से जुड़े प्रत्येक सदस्य को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतर आयोजन की अपेक्षा की। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा जोशी ने मातृशक्ति को रामलीला के सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा जोशी, अध्यक्ष लक्ष्मी मलासी, उपाध्यक्ष सुनीता जोशी, सचिव कमला देवी, सह-सचिव लक्ष्मीदत्त, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।