वन्यजीव फोटोग्राफर बिलाल खान ने Governor को भेंट की सफरनामा पुस्तक
देहरादून । Governor लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को राजभवन में वन्यजीव फोटोग्राफर बिलाल खान ने मुलाकात कर ‘‘सफरनामा’’ पुस्तक भेंट की। इस पुस्तक में उनके द्वारा भारत के 18 प्रदेशों में स्थित 54 टाइगर रिजर्व के बारे में जानकारी दी गई है। उनके द्वारा सभी टाइगर रिजर्व में भ्रमण कर वहां से फोटोग्राफ्स और जानकारी को संकलित किया गया। Governor ने इस पुस्तक में संकलित किए गए फोटो और जानकारी की सराहना की।