भारतपे अपने मर्चेंट Partners को सुरक्षित लोन प्रदान करेगा

देहरादून । भारतपे, भारत की एक प्रमुख फिनटेक कंपनी है। भारतपे ने अपने प्लेटफार्म पर सभी मर्चेंट Partners के लिए सुरक्षित लोन की पेशकश की है। पहले चरण में कंपनी ने अपने मौजूदा मर्चेंट Partners के लिए दो पहिया लोन और म्युचुअल फंड्स के जरिए लोन (एलएएमएफ) देने की सुविधा शुरू की है। भारत पर ने दो पहिया लोन के लिए ओटीओ कैपिटल के साथ और म्यूचुअल फंड्स पर लोन के लिए वॉल्ट मनी के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी अगले चरण में ऐसे मल्टी-प्रोडक्ट और मल्टी-लेंडर आफरिंग में विस्तारित करने की योजना बना रही है।
भारत पे के मर्चेंट Partners अब ओटीओ कैपिटल के माध्यम से अपने अगले दो पहिया वाहन के लिए 2.5 लाख रुपए तक के लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं जिसका ब्याज भी काफी कम होने वाला है। लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और मर्चेंट 12 से 48 महीना के बीच किसी भी अवधि को चुन सकते हैं। इसके अलावा वोल्ट मनी के साथ पार्टनरशिप के तहत मर्चेंट म्युचुअल फंड्स पर भी 1 करोड रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *