दून में Citroen ने बैसाल्ट लॉच की
देहरादून । Citroen इंडिया ने भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयूवी कूपे बैसाल्ट के लॉन्च की घोषणा कर दी। इसमें ग्राहकों को एसयूवी के मजबूत आकर्षण के साथ कूपे का स्लीक एलिगेंस और विशाल रिफाईनमेंट मिलेगा। Citroen बैसाल्ट में बोल्ड, कमांडिंग स्टांस, श्रेणी में सबसे विशाल स्पेस और एयरोडायनामिक सिल्हुएट के साथ ड्राइविंग का अतुलनीय अनुभव प्राप्त होगा। बैसाल्ट ऑटोमोटिव उत्कृष्टता का एक नया युग शुरू कर रही है, जिसमें आधुनिक फीचर्स और ड्राइविंग के आनंद को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। बैसाल्ट की डिलीवरी देहरादून सहित पूरे देश में स्थित ला मेजों Citroen फिजिटल शोरूम्स से सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। मैक्स वैरिएंट में अतिरिक्त शुल्क देकर बुक किया जा सकता है।