बिजली-पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर-पार की लड़ाईः मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली-पानी की कटौती ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है, जिसको मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगाद्य नेगी ने कहा कि विगत कई दिनों से बिजली कटौती को लेकर जनता का आक्रोश इस कदर बढ़ा कि गुस्साए जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बिजली दफ्तर पर धावा बोला, जो कि गुस्से की परिणिति थी, लेकिन विभाग द्वारा मुकदमा कायम करवाकर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना काम किया है द्यविद्युत विभाग के अधिकारियों को जनहित में मुकदमा तुरंत वापस लेना चाहिएद्य नेगी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही भी लोगों की परेशानी का सबक बन रही है द्यबिजली कटौती की दिशा में विभाग को जनरेटरों का सहारा लेना चाहिएद्यमोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्युत-जल संस्थान के अधिकारियों ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी द्यपत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व हाजी मोहम्मद असद मौजूद थेद्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *