टाटा पावर के सस्टेनेबल इज अटेनेबल संदेश के साथ शीर्ष पर्वतारोही बलजीत कौर माउंट एवरेस्ट पर पहुंचीं

देहरादून। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक, टाटा पावर को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इसकी सस्टेनेबिलिटी चैंपियन और शीर्ष पर्वतारोही बलजीत कौर ने कंपनी के सस्टेनेबल इज अटेनेबल संदेश को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी तक पहुंचाते हुए माउंट एवरेस्ट (8850 मीटर) पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की।
टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी, डॉ. प्रवीर सिन्हा ने अप्रैल में इस अभियान की शुरुआत मुंबई में औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर की थी। इसके बाद, बलजीत ने लद्दाख जंस्कर हिमालय पर्वतमाला में कठिन प्रशिक्षण लिया, जहां उन्होंने माउंट यूटी लद्दाख कांगड़ी (6070 मीटर) पर चढ़ाई की। भारत में अपने महीने भर के अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, वह नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुईं। बलजीत ने सबसे पहले नेपाली खुंबू क्षेत्र में माउंट लाबुचे पूर्व (6119 मीटर) पर चढ़ाई की, जो अपनी तकनीकी कठिनाइयों के लिए जाना जाता है, इसके बाद टाटा पावर के वहनीय जीवन शैली और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ माउंट एवरेस्ट की चोटी पर अंतिम चढ़ाई की।
बलजीत का खेल में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। उन्होंने 2023 में, भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन से पर्वतारोहण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। बलजीत के नाम कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हैं, मसलन वह 8000 मीटर से अधिक ऊंची सात चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय हैं। वह माउंट एवरेस्ट, माउंट लोत्से और माउंट मनास्लू पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला हैं, जिन पर उन्होंने साहस, संकल्प शक्ति और दृढ़ता दिखाते हुए बिना ऑक्सीजन के चढ़ाई की।
बलजीत की माउंट एवरेस्ट पर यह दूसरी चढ़ाई, इस बार स्वच्छ तथा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली और प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व से जुड़े उनके विचार से प्रेरित थी। टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी, डॉ. प्रवीर सिन्हा ने बलजीत को बधाई देते हुए कहा कि हमें बलजीत पर बेहद गर्व है कि उन्होंने सस्टेनेबल इज अटेनेबल के संदेश को माउंट एवरेस्ट तक सुरक्षित और सफलतापूर्वक पहुंचाया। बिजली क्षेत्र के हरित ऊर्जा की ओर अग्रसर होने के मद्देनजर, बलजीत की पॉवरऑफकरेज (साहस की ताकत) और दृढ़ता की भावना ऐसे गुण हैं, जिन्हें हर व्यक्ति हरित भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध होने के लिए अपना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *