अंडर 16 राज्य स्तरीय बॉस्केटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ
हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विवि के दयानंद स्टेडियम में शुक्रवार को अंडर 16 राज्य स्तरीय बॉस्केटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार ने किया। बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव संजय चैहान ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली राज्य स्तरीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में महिला और पुरुष वर्ग की टीमें भाग ले रही है। इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की 10 और महिला वर्ग की 9 टीमें प्रतिभाग कर रही है। बालिका वर्ग के प्रथम मैच नैनीताल और टिहरी के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल ने जीत दर्ज की । दूसरा मैच रुड़की और ऋषिकेश के बीच खेला गया जिसमें रुड़की ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच हरिद्वार और टिहरी के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार ने जीत दर्ज की ।