केबीसी का 13 वां सीजन 23 अगस्त से होगे शुरू
सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के सेट पर वापस आकर खुश हैं। बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर होस्ट की कुर्सी पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के साथ, उन्होंने 2000 से लोकप्रिय टीवी शो की यात्रा से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार जाहिर किया।
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “वापसी… साल 2000 से उसी कुर्सी पर.. अब 21 साल… और जीवन भर… !! और जो कुछ भी साथ आया उसके लिए सभी आभार।