मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा

 देहरादून। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ दार्शनिक लोग कहते हैं कि कोरोना जीव है। उसे भी जीने का अधिकार है। यही लोग वैक्सीन की डबल डोज लेने वालों को चारधाम यात्रा की अनुमति देने की बात कर रहे हैं।

मीडिया से बातचीत में महाराज ने कहा कि वैक्सीन की डबल डोज ले चुके लोग कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कैरियर का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वालों को बिना आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल में ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में वैक्सीन की डबल डोज लेने वालों को चारधाम यात्रा की अनुमति देने पर जोर दिया था। यही नहीं, पूर्व में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना को जीव बताया था।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार न किए जाने संबंधी बयान को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं है। महाराज ने कहा कि कुछ मीडिया माध्यमों में भ्रामक खबर फैलाई जा रही कि उनके द्वारा यह कहा गया है कि देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार नहीं होगा। महाराज ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने बताया कि एक चैनल की ओर से सवाल पूछा गया था कि क्या देवस्थानम बोर्ड में चार मंदिरों के अलावा अन्य को शामिल करने पर कोई पुनर्विचार चल रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि इन्हीं चार मंदिर समूह में शामिल कुल 51 मंदिर, जो इनके परिसर में स्थित है, उनके अलावा किसी अन्य को देवस्थानम बोर्ड में शामिल करने पर कोई पुनर्विचार नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *