मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की
देहरादून उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज पहाड़ी जिलों पर भारी पड़ रहा है। प्रदेश में अब तक तीन जगह बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब गुरुवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अुनसार देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी आदि जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा राज्य के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो हो सकती है।
बदरीनाथ, हेमकुंड की चोटियों पर हिमपात
बुधवार देर शाम को बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। जबकि चमोली जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश व दोपहर के समय गोपेश्वर के आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी व रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। अधिकतर क्षेत्रों में दिनभर बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहा। दोपहर के समय दून के राजपुर रोड, जाखन, मालदेवता आदि इलाकों में हल्की बारिश हुई। जबकि कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलीं। मसूरी में दोपहर के समय हल्की बारिश होने से ठंडक हो गई है।
कुमाऊं की ऊंची चोटियों में बर्फबारी
बागेश्वर व पिथौरागढ़ की ऊंची में चोटियों पर बुधवार को हिमपात हुआ। जबकि कई इलाकों में ओलावृष्टि व बारिश हुई। समूचे कुमाऊं क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि परेशानी का सबब बनी हुई है। चौखुटिया क्षेत्र में बारिश से कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा। अपरान्ह में मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया। तेज गर्जना व मूसलधार बारिश से बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए। विकासखंड के चितैलीगाड़ समेत तमाम बरसाती गदेरे उफना गए। पेयजल योजनाएं व गूल ध्वस्त हो गईं। नैनीताल में तड़के तेज हवाओं व गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई तो झील में गिरने वाले नाले उफान पर आ गए। लोअर माल रोड में जलभराव हो गया। नैनीताल में अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम दस डिग्री सेल्सियस रहा।