सोमवार की सुबह से टीकाकरण हुआ शुरू, कोविड जांच कराने वालों की भी संख्या बढ़ी
ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में बीते शनिवार की दोपहर कोविड वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो जाने के कारण रविवार को टीकाकरण नहीं हो पाया। अब यहां पर्याप्त स्टॉक पहुंच गया है। सोमवार की सुबह से ही यहां नागरिकों की भीड़ उत्साह पूर्वक टीकाकरण के लिए पहुंची। राजकीय चिकित्सालय में कोरोना जांच कराने वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अब तक 12772 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। शनिवार की दोपहर वैक्सीन समाप्त हो गई थी। रविवार की शाम यहां 2000 डोज जिला मुख्यालय से पहुंचा दी गई। सोमवार की सुबह फिर से टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। सुबह सात बजे से ही टीकाकरण के लिए लोग लाइन में खड़े हो गए। सुबह नौ बजे टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। यहां टीकाकरण के लिए नागरिकों की लंबी लाइन लगी है। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि चिकित्सालय के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।
उधर, राजकीय चिकित्सालय में बनाए गए कोरोना जांच केंद्र में भी बड़ी संख्या में लोग जांच कराने पहुंचे। भीड़ को देखते हुए जांच कराने वालों की लाइन लगानी पड़ गई। इनमें अधिक संख्या में लोग वह हैं, जो यहां से बाहर जाना चाहते हैं।