गढ़वाल विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय सीयूइटी जागरूकता कार्यक्रम संपंन
रुद्रप्रयाग,। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिन तक सीयूईटी प्रवेश परीक्षा जागरूकता अभियान संपंन हो गया है। इस दौरान पांच सदस्यीय दो टीमों ने जनपद के 20 से अधिक इंटरमीडिएड विद्यालयों में सीयूईटी परीक्षा की जानकारी दी।
राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज चन्द्रापुरी पहुंची टीम ने बताया कि कुलपति प्रो प्रकाश सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए सीयूईटी (यूजी) 2026 को लेकर विशेष जागरूकता एवं मार्गदर्शन अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसरों से जोड़ना है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को सीयूईटी प्रवेश की प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिसके कारण वे समय रहते सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाते और बोर्ड परीक्षाओं के पश्चात पंजीकरण से वंचित रह जाते हैं। विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ कपिल पंवार ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओपी गुसाईं के निर्देशन में विश्वविद्यालय की टीमों द्वारा इससे पूर्व रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में भ्रमण कर रही है। टीम के सदस्य डॉ गंभीर कठैत, डॉ वरुण बर्थवाल ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कि सीयूईटी (यूजी) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित है, इसलिए इंटरमीडिएड के छात्र-छात्राओं को शीघ्रातिशीघ्र आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजापति चमोली ने टीम का धन्यवाद किया।