खेड़ाखाल में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रप्रयाग,। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी की अध्यक्षता राइंका खेड़ा खाल में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में 30 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से सभी का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए उपजिलाधिकारी ने सभी लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य शासन और जनता के बीच की दूरी को कम कर आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों ने सूचना एवं सेवा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, लाभकारी कार्यक्रमों एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों ने योजनाओं के प्रति रुचि दिखाते हुए उनका लाभ लेने की इच्छा भी व्यक्त की।