आग से खाक हुआ टायर का गोदाम
रुद्रपुर,। तीनपानी क्षेत्र में टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई, गोदाम से धुआं निकलने पर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन चार टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम में रखें सैकड़ों टायर जलकर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम भी ध्वस्त हो गया। गोदाम मालिक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी फर्म पूरे कुमाऊं मंडल क्षेत्र में टायरों की सप्लाई करती है। आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं सीएफओ इशान कटारिया ने बताया कि टायर के गोदाम में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।