टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी ने किया गंगा स्नान
ऋषिकेश,। पौष पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु नव वर्ष 2026 का पहला स्नान कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से 44 दिवसीय माघ मेला शुरू हो गया है। इधर देवभूमि उत्तराखंड में गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। धर्म नगरी हरिद्वार और संत नगरी ऋषिकेश में विशेष रूप से सनातन हिंदू धर्म के अनुयायियों ने गंगा स्नान कर अपनी सुख समृद्धि के साथ पितरों की आत्म की शांति और मोक्ष की प्रार्थना की। मशहूर टेलीविजन एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया।
अर्जुन ने जानकारी साझा करते हुए बताया एक बार बनारस शूटिंग के दौरान भी जब वहां गए थे तो वह दिन गंगा दशहरा का बड़ा दिन था। आज भी पौष पूर्णिमा जैसा बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि यहां पहुंचकर वाकई बहुत शांति मिलती है। अर्जुन बिजलानी ने श्रद्धालुओं से भी अपील की विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर आप भी जरूर आएं। इस मौके पर गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित ने भी अर्जुन बिजलानी का रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया।