क्रोमा की आईफोन 17 पर खास पेशकश

देहरादून,। टाटा समूह से जुड़ी भारत की अग्रणी ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर कंपनी, क्रोमा ने आज क्रोमा स्टोर, ट्राइब बाय क्रोमा आउटलेट, क्रोमा.कॉम और टाटा न्यू ऐप पर नए आईफोन 17 की रेंज पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की। लॉन्च अभियान 19-27 सितंबर तक सेल विंडो के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 26 अक्टूबर तक विस्तारित ऑफर दिए जाएंगे, और उसके बाद भी कुछ चुनिंदा लाभ जारी रहेंगे। ग्राहक 206 शहरों में फैले क्रोमा और ट्राइब बाय क्रोमा के 560 से अधिक स्टोर के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क से, साथ ही क्रोमा.कॉम और टाटा न्यू के ज़रिये भी आईफोन 17 को देख-परख कर सहजता से खरीद सकते हैं। ट्राइब बाय क्रोमा, क्रोमा का एप्पल के लिहाज़ से समर्पित अधिकृत विक्रेता है। ट्राइब बाय क्रोमा प्रशिक्षित विशेषज्ञों और एप्पल के संपूर्ण पोर्टफोलियो के साथ एप्पल के उत्पादों की खरीद का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है और यहां फोन के चुनाव से लेकर सेटअप तक विशेषज्ञ सहायता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *