भाणाधार में आयोजित श्रीमदभागवत महापुराण का प्रसाद वितरण के साथ संपंन
रुद्रप्रयाग,। नगर पालिका क्षेत्र के भाणाधार में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ संपंन हो गया है। धार्मिक अनुष्ठान के आठवें दिन भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
पालिका क्षेत्र के भाणाधार में पुष्पा किमोठी, मनीष किमोठी, ज्योति किमोठी की ओर से स्वर्गीय मोहन प्रसाद किमोठी की स्मृति में श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसका समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन पंडित चन्द्रमोहन थपलियाल, सुनील गौड़, दीपक सेमवाल, नरेन्द्र पुरोहित ने नित्य पूजाएं संपंन कराई। कथा समापन पर व्यास आचार्य अमित पुरोहित ने कहा कि संसार के कार्यों के साथ भगवान के चरणों का ध्यान करते हुए नाम जाप करते रहना चाहिए, जिससे समस्त मानवों की भक्ति भगवान में बनी रहे। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन भगवान के उपदेशों और लीलाओं को सुनकर भक्ति, ज्ञान और वैराग्य प्राप्त करने के लिए किया जाता है। उन्होंने भगवान की लीलाओं और उपदेशों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से भक्तों को ईश्वर के करीब आने का अवसर मिलता है। भागवत कथा से जीवन में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संचार होता है, जो अशांत जीवन को शांत बनाने और विकारों से मुक्त करने में मदद करता है। यह एक ऐसा उत्सव होता है, जो लोगों को धर्म, भक्ति और सेवा की महत्ता का अनुभव कराता है। कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से भक्तों को आध्यात्मिक आनंद और शांति मिलती है, जिससे वे जीवन में सही मार्ग पर चल सकें। इस मौके पर नर्वेदश्वर किमोठी, सुनील किमोठी, सुबोध किमोठी, विनय किमोठी, रेखा, विकास, ज्योति सहित अन्य मौजूद थे।