भारतीय जैन मिलन द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं जैन तीर्थ रक्षा सम्मेलन आयोजित
देहरादून,। भारतीय जैन मिलन के तत्वाधान में 31वीं पुष्प वर्षा योग समिति, जैन मिलन महावीर के सहयोग से द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं जैन तीर्थ रक्षा सम्मेलन देहरादून के गांधी रोड स्थित दिगंबर जैन पंचायती जैन भवन में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जैन मिलन महावीर द्वारा महावीर प्रार्थना,जैन मिलन एकता द्वारा इस काल में सदा जैन संत रहेंगे ।मूक माटी मिलन गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आचार्य 108 श्री सौरभ सागर जी महामुनि तथा संघ रत्न, संघ सेतु श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर रविन्द्र मुनि जी महाराज सा. का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि “जैन धर्म का इतिहास अनादि-अनंत है। आज आवश्यकता है कि हम अपनी पहचान और एकता को मजबूत करें। तीर्थों और साधु-साध्वियों की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। गिरनार जी तीर्थ समेत सभी प्राचीन तीर्थों की सुरक्षा के लिए समाज को संगठित होकर संघर्ष करना होगा।” उन्होंने सुझाव दिया कि पुराने मंदिरों व तीर्थों की जमीन को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाए।
बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जाए। नियमित पूजा-अभिषेक व सेवा से विरासत को संरक्षित रखा जाए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने किया। अजय कुमार जैन महामंत्री ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया कोऑर्डिनेटर व केंद्रीय महिला संयोजक मधु जैन ने बताया कि इसी अवसर पर श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (डॉ. अंशिका जैन, सीएमआई)। आयोजित किया गया। जैन मिलन पारस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जैन मित्र मंडल द्वारा जैन भवन मुख्य द्वार पर कड़ी-चावल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।