-न्याय पंचायत मयकोटी में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन
रुद्रप्रयाग,। न्याय पंचायत मयकोटी का सामाजिक विज्ञान महोत्सव राउप्रावि डांगी गुनाऊं में संपंन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए न्याय पंचायत प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को अपने परिवेश सहित इतिहास, भूगोल, धरोहरों, परम्पराओं का ज्ञान देते हुए सामाजिक विज्ञान अध्ययन के विभिन्न आयामों से परिचित कराने के लिए उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष से सामाजिक विज्ञान महोत्सव की शुरूआत की गई है।
दूरभाष पर दिये अपने संदेश में कार्यक्रम की जिला समन्वयक डायट रतूड़ा की प्रवक्ता ममता रावत ने बताया कि इस वर्ष पहली बार यह महोत्सव मॉडल प्रदर्शन, भाषण व सामाजिक विज्ञान सामान्य ज्ञान क्विज के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य विषय लोक कल्याण को लेकर सामाजिक विज्ञान का व्यावहारिक अनुप्रयोग के अन्तर्गत 11 उप विषयों पर बच्चों द्वारा मॉडल बनाकर अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि सतत पोषणीय विकास के अन्तर्गत 11 ही उपविषयों पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता भी होगी। प्रत्येक प्रतियोगिता में विद्यालय का एक-एक छात्र अथवा छात्रा ही भाग लेगी। एक विद्यार्थी एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। क्विज के प्रथम चरण में 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी। प्रथम चरण से चयनित बच्चे दूसरे चरण के बहुविकल्पीय राउंड, विजुअल राउंड, रैपिड फायर राउंड को पार करके हुए अंतिम चौथे बजर राउण्ड में पहुंचेंगे।
न्याय पंचायत स्तरीय इस प्रतियोगिता में आज मॉडल वर्ग में राउप्रावि डांगी गुनाऊं की अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जनता जूनियर हाईस्कूल शाणेश्वर के मयंक व तृतीय स्थान राउप्रावि बावई की अनामिका रही। क्विज में राउप्रावि बावई के छात्र मनीष ने प्रथम, शाणेश्वर के काव्य ने द्वितीय व डांगी गुनाऊं विद्यालय के अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आनंदी शाणेश्वर ने प्रथम, डांगी गुनाऊं की लक्ष्मी ने द्वितीय व बावई की गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को संपंन करने में न्याय पंचायत समन्वयक प्रदीप राणा, मेजबान विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत चौकियाल व सअ देवेन्द्र कांडपाल, राउप्रावि बावई के प्रधानाध्यापक द्वारिका प्रसाद चमोला, जनता जूनियर हाईस्कूल शाणेश्वर तिलवाड़ा के सअ सुनील चन्द्रवाल, प्रावि डांगी गुनाऊं की प्रधानाध्यापक सुमित्रा शाह, सअ देवी प्रसाद गोस्वामी, कु सोनम भट्ट, सुशीला देवी, कृष्णा देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन हेमंत चौकियाल ने किया।