छरबा में च्छठ कैम्प, आरबीआई अधिकारियों ने योजनाओं व साइबर सुरक्षा पर जागरूक किया

देहरादून,। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों के तहत देश भर की सभी ग्राम पंचायतों में तीन माह का वित्तीय समावेशन कैंपेन (1 जुलाई से 30 सितम्बर) संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में देहरादून जिले की सभी 401 ग्राम पंचायतों में बैंकों द्वारा इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
कैंपों का उद्देश्य लोगों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना, उनके खातों का त्मज्ञल्ब् कराना, नए जन धन खाते खोलना एवं खातों में नामांकन की सुविधा प्रदान करना है। इन कैंपों में बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं भारतीय रिजर्व बैंक के उच्चाधिकारी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसी क्रम में 20 अगस्त 2025 को देहरादून जिले के सहसपुर ब्लॉक के छरबा ग्राम में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा कैम्प आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैंक के मंडल प्रमुख अभिनंदन सिंह ने उपस्थित जनसमूह को कैम्प का उद्देश्य बताते हुए शुभारंभ किया। भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा एवं सहायक महाप्रबंधक परमजीत सिंह ने लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया। साथ ही, साइबर फ्रॉड एवं डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के विषय में भी जानकारी दी गई। अब तक जिले की 128 ग्राम पंचायतों में ये कैम्प सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *